हनुमान जयंती पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
बैतूल। बैतूल में हनुमान जयंती का पूरे भक्ति और श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
टिकारी हनुमान मंदिर, आकाशवाणी हनुमान मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर समेत शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में हनुमान जी की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया। सुंदरकांड, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ शुक्रवार रात से शुरू होकर शनिवार पूरे दिन चलता रहा।
पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनज़र कई स्थानों पर बल तैनात किया, जिससे पर्व शांति और उल्लास के साथ सम्पन्न हो सके।
भंडारों में छाछ-चना, पूड़ी-पुलाव और फल वितरित
हनुमान जयंती के अवसर पर दोपहर में कई मंदिरों में भंडारे आयोजित किए गए, जिनमें छाछ, चना, पूड़ी, पुलाव और फल का प्रसाद वितरण किया गया। कालापाठा विकास वार्ड स्थित हनुमान मंदिर में बालाजी एसोसिएट द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।