IPL में SRH vs PBKS:पंजाब की तेज शुरुआत, 2 ओवर में 30 रन बनाए
हैदराबाद। IPL में शनिवार का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। राजीव गांधी स्टेडियम में पंजाब ने बैटिंग चुनी। टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। हैदराबाद ने ईशान मलिंगा को शामिल किया।
पंजाब ने 2 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 30 रन बना लिए हैं। टीम से प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह पिच पर हैं। हैदराबाद से मोहम्मद शमी ने पहला ओवर फेंका।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी।
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, नेहल वधेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।