आयुष विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी
भोपाल। साइबर ठगों ने आयुष विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई और नौकरी के लिए निविदाएं निकाल दीं। दिए गए नंबरों पर संपर्क करने वालों के साथ ठगी की गई। इस बात की जानकारी जब विभाग को लगी तो मामले की शिकायत एमपी नगर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फेसबुक पर दिया था विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक करीब एक महीने पहले ‘ई औषधि मप्र नाम से एक फेसबुक पेज पर आयुष विभाग में 2972 पदों पर वैकेंसी का विज्ञापन दिया। विज्ञापन के साथ ही बाकायदा वेबसाइट का लिंक भी दिया। विज्ञापन में आवेदन शुरू करने के तारीख 7 मार्च 2025 तो वहीं आवेदन समाप्त होने की तारीख 6 अप्रैल 2025 दी गई। इस बात की जानकारी जब सरकार तक पहुंची तो 6 अप्रैल को सरकार की ओर से इस तरह के किसी भी विज्ञापन का खंडन जारी करते हुए बयान आया कि सोशल मीडिया पर वायरल ई औषधि मध्यप्रदेश संबंधित नियुक्ति पूर्णत: भ्रामक और तथ्यहीन है। संबंधित वेबसाइट मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है और विभाग की ओर से यह भर्ती नहीं निकाली गई है।
स्टोर मैनेजर और डेटा एंट्री के पद पर निकाली भर्ती
फर्जी वेबसाइट बनाने के बाद आवेदन के प्रारूप को ठीक उसी तरह से रखा जिस तरह का प्रारूप सरकारी नौकरी के विज्ञापन में इस्तेमाल किया जाता है। विज्ञापन के साथ ही पदों की संख्या (2972) भी लिखी, जिसमें स्टोर मैनेजर (528 पद) सहायक स्टोर मैनेजर (988 पद) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (1456 पद) के पद शामिल थे। प्रति आवेदन 500 रुपए शुल्क रखा गया था और साथ में एक जीमेल आईडी दी गई थी।