बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है जाट:सनी देओल की फिल्म ‘जाट’
सनी देओल 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर फिल्म ‘जाट‘ लेकर आ रहे हैं। भरपूर एक्शन से लबरेज इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस से खूब प्यार मिल रहा है।
इस फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। ‘जाट‘ के जरिए वो हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल के आईकॉनिक डायलॉग ढाई किलो का हाथ का भी इस्तेमाल किया गया।
दैनिक भास्कर ने फिल्म को लेकर सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह से बात की है। पढ़िए इंटरव्यू के प्रमुख अंश…
सवाल- सनी, जाट शब्द सुनते ही आपके जेहन में कौन सी चीज सबसे पहले आती है।
जवाब/सनी- जाट को खाना-पीना, तोड़ना-फोड़ना पसंद होता है। कहीं, कुछ गलत हो रहा है तो उसे जाकर रोकना। लोगों की रक्षा करना, ये काम जाट करता है। मेरे दिमाग में ये शब्द सुनकर सबसे पहले यही चीज आती है।
रणदीप- हमारे यहां तो कहते हैं कि हनुमान जी भी जाट हैं। इसके पीछे कारण ये दिया जाता है कि किसी और की बीवी के लिए अपनी पूंछ में आग लगा लंका जला दी। जस्टिस, एक्शन और ट्रूथ ये जाट की परिभाषा होती है।
हमारी फिल्म ‘जाट’ में भी आपको ये तीनों चीज दिखेंगी। जाट रेजिमेंट का नारा भी होता है- जाट बलवान, जय भगवान। खेती-किसानी, आर्मी, खेल हर जगह जाटों का कंट्रीब्यूशन रहा है। फिजिकली और जिगरा वाले सारे काम इनसे ही जुड़े होते हैं। थोड़े मुंहफट होते हैं, इस वजह लाइफ में चुनौतियां भी झेलनी पड़ती हैं।