दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात का सामना आज राजस्थान से
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला होगा। सीजन का 23वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
2022 की चैंपियन गुजरात 4 में से 3 जीत और 1 हार के साथ पॉइटंस टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर, 2008 की विजेता राजस्थान ने 18वें सीजन में अब तक 4 मैच खेले, 2 जीते और 2 हारे हैं।
हेड टु हेड में गुजरात आगे
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए। इनमें गुजरात ने 5 और राजस्थान ने 1 मैच जीता। जयपुर में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों ने 1-1 जीता है।