हनुमान जन्मोत्सव पर रथ यात्रा; 5 स्थानों पर होगी महाआरती
बैतूल। हनुमान जन्मोत्सव पर बैतूल में घाटा मेहंदीपुर बालाजी महाराज की रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रथ यात्रा 12 अप्रैल को शाम 5 बजे कोठी बाजार स्थित हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड से शुरू होगी।
बालाजी महाराज स्वर्ण रथ पर विराजमान होंगे। रथ को चांदी के छत्र से सजाया जा रहा है। चांदी से निर्मित चरणों का विशेष पूजन किया जाएगा। रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पांच किलोमीटर का सफर तय करेगी।
पांच स्थानों पर होगी महाआरती
यात्रा के दौरान पांच स्थानों पर महाआरती होगी। पहली महाआरती न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड के सामने होगी। दूसरी थाना रोड स्थित दीक्षित निवास पर, तीसरी लल्ली चौक में, चौथी बिजासनी माता मंदिर के पास और अंतिम महाआरती माता मंदिर गंज पेट्रोल पंप के समीप होगी।
दिग्विजय बरदे और श्याम सोनी कर रहे रथ की सजावट
बैतूल के कलाकार दिग्विजय बरदे और श्याम सोनी रथ की सजावट कर रहे हैं। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रथ की रस्सियों की लंबाई बढ़ाई गई है। इससे अधिक श्रद्धालु रथ खींचकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
भक्त रथ में लगा सकेंगे अर्जी
भक्तजन रथ में अपनी अर्जी भी लगा सकेंगे। सभी अर्जियां दौसा जिले के मेहंदीपुर स्थित बालाजी महाराज के मंदिर में अर्पित की जाएंगी। मान्यता है कि लाल कोरे कपड़े में दस रुपए का सिक्का, 11 चावल के दाने और मनोकामना लिखकर अर्पित करने से बालाजी महाराज भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।