मंत्री के कार्यालय में पदस्थ अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़
भोपाल। भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र के एकांत पार्क में शनिवार शाम टहलने गई महिला से एक अज्ञात युवक ने छेड़छाड़ की। महिला प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री के कार्यालय में पदस्थ सचिव स्तर के अधिकारी की पत्नी हैं और स्वयं जिला अदालत में कार्यरत हैं। वारदात के समय महिला अकेली थीं, जिससे वह घबरा गईं। अगले दिन उन्होंने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया हुलिया, CCTV फुटेज से पहचान की कोशिश
पुलिस के मुताबिक 48 वर्षीय पीड़िता शनिवार शाम टहलने के लिए एकांत पार्क पहुंची थीं। तभी वहां मौजूद एक युवक ने उनके साथ अभद्रता और अश्लील हरकतें कीं। अचानक हुई इस हरकत से महिला डर गईं और तत्काल पार्क से बाहर निकल गईं।
रविवार को उन्होंने अपने पति के साथ हबीबगंज थाने पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर युवक का हुलिया तैयार किया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।