अप्रैल की शुरुआत में ही तपने लगा इंदौर
इंदौर। इंदौर में अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी सताने लगी है। इन दिनों दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक इसका खासा असर महसूस हो रहा है। सोमवार को दिन का तापमान 40.6 (+3) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले रविवार को दिन का तापमान 39.8 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है।
रविवार रात का तापमान 23 (+3) डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिकों ने अब तापमान में इजाफा होने के आसार जताए हैंं।इस बार अप्रैल माह की शुरुआत में ही जिस प्रकार से मौसम का असर दिखाई दे रहा है उससे संकेत हैं कि इस बार तेज गर्मी का खासा असर रहेगा।
सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक
पिछले दिनों एक्टिव रहा ओले-बारिश का सिस्टम आगे बढ़ गया है। अब राजस्थान से जुड़े जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। 8 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने का अनुमान है। इसकी वजह से पूर्वी हिस्से में मौसम बदला रहेगा।