कंगना रनोट बोलीं- PM मोदी मनुष्य नहीं अवतार
मंडी। हिमाचल के मंडी से BJP सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी साधारण मानव नहीं अवतार हैं। 2014 तक वह वोट देने भी नहीं जाती थीं। नेताओं से नफरत सी हो गई थी। मगर, अब अच्छा खासा काम छोड़कर लोग राजनीति में आ गई हैं। क्योंकि अब हमारे पास नरेंद्र मोदी के रूप में अच्छे नेता हैं। इससे पहले देश को सब खा रहे थे, बर्बाद कर रहे थे।
कंगना रनोट ने ये बात सोमवार को मंडी में जोगिंद्रनगर के लडभड़ोल में आयोजित एक जनसभा में कही। इसके दौरान उन्होंने हिमाचल सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
कंगना रनोट इससे पहले भी पीएम मोदी को भगवान राम का अवतार बता चुकी हैं। कंगना ने जनवरी 2024 में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि मैं पीएम मोदी में रामचंद्र भगवान का अंश देखती हूं। मैं उनकी सेना में हूं। मैं तो स्वयं रामसेतु निर्माण की उस गिलहरी की भांति हूं जो अपना योगदान इस पार्टी में अब देने जा रही हूं। मेरे लिए यही सबसे बड़ा सौभाग्य है।