राजेंद्र वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में खुली शराब दुकान हटेगी
बैतूल। गंज के राजेंद्र वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में खोली गई शराब दुकान हटेगी। जिला आबकारी अधिकारी ने इसके हटाने के आदेश जारी किए हैं। इस शराब दुकान को लेकर वार्डवासियों ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। वार्ड के लोगों ने शराब दुकान नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद दुकान हटाने के आदेश जारी किए। यह मुद्दा दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था।
आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में चल रही शराब दुकान को लेकर वार्ड पार्षद अर्चना साहू, कांग्रेस नेता समीर खान, उमाशंकर दीवान, नंदनी तिवारी, पुष्पा पेंद्राम सहित वार्ड की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। यहां पर सरकार के नशा नहीं करने को लेकर लगाए पोस्टर लेकर वार्डवासी सहित कांग्रेसी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां पर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर शराब दुकान वहां से हटाने की मांग की। इधर जिला आबकारी अधिकारी अंशुमन चढ़ार ने संचालक को तत्काल दुकान हटाने के आदेश जारी किए। दुकानदार ने भी यहां से दुकान हटाने सामान समेटना शुरू कर दिया है।
सदर में भी आंगनबाड़ी के सामने चल रही शराब दुकान, विरोध सदर के भगत सिंह वार्ड में भी आंगनबाड़ी केंद्र के सामने शराब दुकान संचालित हो रही है। वार्ड पार्षद उमाशंकर दीवान सहित कांग्रेसी पार्षदों ने भी यहां से दुकान हटाने की मांग की है। यहां पर आंगनबाड़ी के सामने दुकान होने से बच्चों सहित महिलाओं को परेशानी हो रही है।