तीसरी मंजिल से गिरने पर युवक की मौत:नशे की हालत में लगाई थी छलांग
इंदौर। इंदौर के गुमाश्ता नगर में तीसरी मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 41 वर्षीय जयसिंह राठौर पुत्र कुशल सिंह, निवासी प्रिंस प्लाजा, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात वह इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों ने घटना देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक के दामाद सन्नी ने बताया कि जयसिंह और उनकी पत्नी सविता के बीच शराब पीने को लेकर पिछले दो दिनों से विवाद चल रहा था। घटना वाली रात जयसिंह नशे की हालत में घर लौटे और अपनी पत्नी तथा बहन वंदना से विवाद करने लगे। जब परिवार के सदस्यों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो गुस्से में उन्होंने बालकनी से छलांग लगा दी।
जयसिंह फर्टिलाइजर कंपनी में खुड़ैल क्षेत्र में कार्यरत थे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।