शाहरुख खान और अनन्या पांडे के घर NCB की रेड,
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गुरुवार को शाहरुख खान और अनन्या पांडे के घर छापेमारी की। NCB ने आज दोपहर 2 बजे अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया है। मालूम हो कि अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं।
बुधवार को ड्रग्स केस में याचिका खारिज होने के बाद जेल में बंद आर्यन खान से मिलने उनके पिता और अभिनेता शाहरुख खान मुंबई की आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। पिता और पुत्र के बीच तकरीबन 18 मिनट तक मुलाकात चली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट्स भी NCB को मिली है। NCB के हाथ लगे आर्यन के कुछ चैट में वे इस एक्ट्रेस के साथ ड्रग को लेकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। NCB ने इसे सबूत के रूप में अदालत के सामने पेश किया है। यह भी कहा जा रहा है कि यह एक्ट्रेस क्रूज पर मौजूद थीं और शुरू में NCB ने उन्हें जाने दिया।