रायसेन से वालमार्ट राऊ भेजी 16 लाख की सिगरेट गायब
इंदौर। रायसेन जिले के मंडीदीप वेयर हाउस से बेस्ट प्राइज (वालमार्ट) राऊ इंदौर का माल लेकर निकले ट्रक से 16 लाख की सिगरेट रास्ते में गायब हो गई। मेगा सिटी आनंद वेयर हाउस कैरियर आईटीसी लिमिटेड के कर्ताधर्ता मुडियाखेड़ा निवासी अंकित पिता नरेश तिवारी की शिकायत पर राऊ पुलिस ने सागर निवासी ट्रक चालक बिजवां और हेल्पर चिंटू के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। अंकित ने दोनों पर हेरीफेरी का आरोप लगाया है।
अंकित ने बताया कि वेयर हाउस से 4 ट्रक में लोड कर सिगरेट और अन्य माल इन्वाइस, बिल्टी के साथ भेजा गया है पर वालमार्ट इंदौर प्रबंधन सिगरेट कम निकलना बता रहा है। वे बताते हैं कि वालमार्ट राऊ को सिगरेट, बिस्किट, आटा, नूडल, बिंगों, साबुन और अन्य मटेरियल हमेशा भेजा जाता है पर कभी ऐसा नहीं हुआ। इन्वाइस और बिल्टी के मुताबिक पूरा माल भेजा गया था। वे कहते हैं कि इस मामले में पता किया गया तो वालमार्ट के रिसीविंग सेक्शन से गड़बड़ी सामने आई।
अंकित बताते हैं कि वालमार्ट के रिसीविंग सेक्शन में एक दुबला-पतला युवक काम करता है। उसने ट्रक ड्राइवर को 50 हजार रुपए लेकर सिगरेट रास्ते में उतारने का लालच दिया था। यह भी कहा था कि वालमार्ट में माल उतरते समय हम पूरे माल की पावती दे देंगे। आईटीसी कंपनी ने वालमार्ट से माल के पैसे मांगे तो उन्होंने पेमेंट देने से इंकार कर दिया।