IPL में KKR vs SRH मैच:रहाणे-अंगकृष की फिफ्टी पार्टनरशिप
कोलकाता। IPL 2025 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
कोलकाता ने 9 ओवर में दो विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है।
सुनील नरेन (7 रन) को मोहम्मद शमी और क्विंटन डी कॉक (एक रन) को पैट कमिंस ने कैच आउट कराया। नरेन को विकेटकीपर हेनरिक क्लासन और जीशान अंसारी ने कैच किया।
दोनों टीमों ने इस सीजन 3-3 मैच खेले हैं। दोनों को 1-1 में जीत मिली और 2-2 में हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। जहां कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL जीता था।
कोलकाता-हैदराबाद मैच का स्कोरबोर्ड
प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी , वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।