महाराणा सांगा पर विवादित बयान का विरोध
बैतूल। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के खिलाफ करणी सेना ने बैतूल में प्रदर्शन किया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कोठी बाजार स्थित शिवाजी चौक पर सांसद सुमन का पुतला दहन कर विरोध जताया। सांसद ने महाराणा सांगा को गद्दार कहकर संबोधित किया था, जिससे हिंदू समाज और राष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
करणी सेना का आक्रोश
करणी सेना के जिला अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत ने कहा कि महाराणा सांगा एक वीर योद्धा थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में कई युद्ध लड़े और ऐतिहासिक विजय हासिल की। ऐसे महापुरुष के खिलाफ किसी भी अपमानजनक टिप्पणी को सहन नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
करणी सेना ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठन ने कहा कि राज्यसभा सांसद को विचार रखने का अधिकार है, लेकिन देश के गौरवशाली इतिहास और राष्ट्र नायकों का अपमान करने का अधिकार नहीं है।
करणी सेना ने अपने ज्ञापन में बताया कि दस्तावेजों के अनुसार बाबर को भारत बुलाने का फैसला पंजाब के गवर्नर दौलत खान लोधी ने किया था, न कि महाराणा सांगा ने। इसलिए सांसद का बयान न केवल ऐतिहासिक रूप से गलत है, बल्कि समाज की भावनाओं को आहत करने वाला भी है।