लूट के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार:स्कूटर को टक्कर मारी
इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने लूट के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला एक निजी मोबाइल कंपनी के कलेक्शन एजेंट की शिकायत पर दर्ज किया गया।
डीसीपी ऋषिकेश मीना की टीम ने शिकायतकर्ता विजय कुमार चौपड़ा (निवासी नानक पैलेस) की रिपोर्ट पर आरोपियों रोहित और रमेश (निवासी गोमटगिरी, गांधीनगर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
विजय कुमार के अनुसार, वह शुक्रवार देर शाम एयरटेल पेमेंट बैंक के कलेक्शन की रकम लेकर अपनी स्कूटर (MP09DF9640) से आईटी पार्क चौराहा की ओर जा रहे थे। जब वह अस्पताल के पास रिंग रोड पर पहुंचे, तभी बाइक (MP09AJ6286) सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी। गिरने के बाद आरोपियों ने स्कूटर छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट भी की।
भीड़ ने आरोपियों को पकड़ा
आरोपियों ने स्कूटर स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों की बाइक स्लिप हो गई, जिससे उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें अन्य आपराधिक वारदातों की भी जानकारी मिली है। मामले की जांच जारी है।