अमीरों के बर्तन धोने से लेकर बॉलीवुड स्टार तक
अक्सर हम सब सुनते हैं कि गुस्सा इंसान का दुश्मन होता है, लेकिन एक्टर अमित साध ने अपनी जिंदगी में इस लाइन को जिया है। इस गुस्से ने ना सिर्फ उनसे उनका बचपन छीना बल्कि स्कूल से भी निकाले गए। इंडस्ट्री में आए तो शो से निकाले गए और बैन हुए।
पहले सीरियल से ही सफलता का स्वाद चखने वाले अमित का सफर इतना आसान नहीं रहा। उन्होंने कभी अपना गुजारा करने के लिए लोगों के घरों में झाड़ू-पोंछा किया, कभी जूते बेचे तो कभी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की।
जीवन में आई हर चुनौतियों से लड़कर अमित ने अपनी एक पहचान बनाई। जिस गुस्से ने उनका बहुत कुछ छीन लिया, उस गुस्से से डील करना सीखा। आज वो हर दिन खुद को बेहतर बना रहे हैं और समाज को अपनी तरफ से बेहतर बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं।