मैहर में बंद कपाट में पूजा, आती है रहस्यमयी आवाज
भोपाल।नौ दिनी आराधना का पर्व नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हो गया। इस मौके पर दैनिक भास्कर ने प्रदेश के उन खास मंदिरों की जानकारी जुटाई है, जहां न केवल नवरात्रि बल्कि साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
मैहर में विराजित मां शारदा मंदिर में प्रतिदिन पट खुलने के पहले ही पूजा और श्रृंगार हो जाता है। देवास में मां चामुंडा और तुलजा भवानी में उलटा स्वास्तिक बनाकर मनोकामना मांगते हैं। नीमच की भादवा माता को आरोग्य तीर्थ भी कहते हैं। मान्यता है कि यहां मौजूदा प्राचीन बावड़ी के जल से लकवा, मिर्गी जैसे असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती