बैतूल में जलकर वृद्धि के खिलाफ शिवसेना का विरोध
बैतूल। बैतूल में नगर पालिका द्वारा जलकर में लगातार की जा रही बढ़ोतरी के विरोध में शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। पहले जलकर 100 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए किया गया, और अब इसे 150 रुपए कर दिया गया है।
शिवसेना जिला अध्यक्ष विजेंद्र गोले ने नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में पीला और मटमैला पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा है। इसके बावजूद जलकर में वृद्धि कर दी गई, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।
फिल्टर वाटर टैंक से महंगे पानी की बिक्री पर आपत्ति
नगर पालिका ने शहर के कुछ स्थानों पर फिल्टर वाटर टैंक लगाए हैं, जहां 1 रुपए प्रति लीटर की दर से पानी बेचा जा रहा है। शिवसेना ने इसे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ अन्याय करार दिया है।
शिवसेना ने दी आंदोलन की चेतावनी
शिवसेना की मांग है कि नगर पालिका घर-घर नलों के माध्यम से स्वच्छ पानी की सप्लाई सुनिश्चित करे और बढ़े हुए जलकर को तुरंत कम करे। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।