कांग्रेस बोली- मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट बनाया
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट में बदल दिया है। सरकार सर्विस के नाम पर आम लोगों से पैसे लूट रही है। उन्होंने कहा- 2018 से 2024 के बीच बचत और जनधन खातों में मिनिमम बैलेंस न रखने पर सरकार ने जनता से करीब ₹43,500 करोड़ वसूले हैं।
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM से पैसे निकालने पर 28 मई को फीस बढ़ाने का सर्कुलर जारी किया। सर्कुलर के मुताबिक 1 मई से ग्राहकों को ATM से मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर अगले ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना होगा। यह होम बैंक और दूसरे बैंकों में अलग-अलग होगी।
मेट्रो सिटीज में होम बैंक (जिस बैंक में आपका अकाउंट है) से फ्री ATM ट्रांजैक्शन लिमिट 5 है। इसके बाद के ट्रांजैक्शन पर आपको 2 रुपए अधिक चार्ज देना होगा। फिलहाल यह चार्ज 21 रुपए है, जो 1 मई से 23 रुपए होगी।
इससे पहले 25 मार्च को RBI ने ATM इंटरचेंज फीस बढ़ाई थी। यानी अगर आप किसी दूसरे बैंक के ATM से फ्री लिमिट से ज्यादा बार ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 2 रुपए अधिक चार्ज देने होंगे। पहले ये 17 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 19 रुपए कर दिया गया है। मेट्रो सिटीज में दूसरे बैंक से फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट 3 है, जबकि नॉन मेट्रो सिटीज में यह लिमिट 5 है।
ATM ऑपरेटर्स की रिक्वेस्ट के बाद RBI ने यह फैसला लिया
RBI ने व्हाइट-लेबल ATM ऑपरेटर्स की रिक्वेस्ट के बाद इन चार्जेस को रिवाइज करने का फैसला किया। ATM ऑपरेटर्स ने तर्क दिया था कि बढ़ते ऑपरेशनल एक्सपेंस उनके बिजनेस को प्रभावित कर रहे हैं। ATM चार्जेस में बढ़ोतरी पूरे देश में लागू होगी। इससे छोटे बैंकों के ग्राहक अधिक प्रभावित हो सकते हैं।
खड़गे ने बैंकिंग फीस की लंबी लिस्ट शेयर की
खड़गे ने सोशल मीडिया पर बैंकों की अलग-अलग तरह की फीस की लिस्ट शेयर की। साथ ही कहा कि मोदी सरकार संसद में इस फीस से होने वाली वसूली का डेटा भी साझा नहीं करती। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, दर्दनाक महंगाई + बेलगाम लूट = वसूली के लिए बीजेपी का मंत्र।
इन-एक्टिविटी फीस: हर साल ₹100-₹200
बैंक स्टेटमेंट फीस: ₹50-₹100
एसएमएस अलर्ट फीस: हर तीन महीने अपर ₹20-₹25
लोन प्रोसेसिंग फीस: 1-3%
समय से लोन चुकाने पर भी प्री-क्लोजर फीस
एनईएफटी और डिमांड ड्राफ्ट पर अतिरिक्त फीस
केवाईसी अपडेट जैसे साइन अपडेट कराने पर फीस
राहुल बोले- मोदी सरकार ने अरबपति दोस्तों के ₹16 लाख करोड़ के कर्ज माफ किए
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने अरबपति दोस्तों के ₹16 लाख करोड़ के कर्ज माफ कर दिए हैं। इससे बैंकिंग सेक्टर संकट में पहुंच गया है।
राहुल गांधी ने बताया कि संसद में ICICI बैंक के 782 पूर्व कर्मचारियों से मुलाकात के दौरान उन्हें बैंकिंग सेक्टर में हो रहे शोषण की जानकारी मिली। अगर कोई बैंक कर्मचारी अवैध लोन देने के मामलों का खुलासा करता है, तो उसे प्रताड़ित किया जाता है।
राहुल ने कहा कि अक्सर खुलासा करने वाले कर्मचारियों का जबरन ट्रांसफर किया जाता है और बिना किसी प्रोसेस के नौकरी से निकाल दिया जाता है। उन्होंने दो मामलों का जिक्र किया, जिसमें दबाव के कारण कर्मचारियों ने आत्महत्या तक कर ली थी।