12 साल की लड़की का कमाल: ICC ने भी की तारीफ
टी-20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम क्वालिफाइंग मैच में खेल रही है। स्कॉटलैंड की टीम ने खेल के साथ ही अपनी ड्रेस से सभी को प्रभावित किया है। स्कॉटलैंड ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया, तो दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी को हराया। स्कॉटलैंड की पर्पल कलर की ड्रेस को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। यह ड्रेस 12 साल की एक लड़की ने डिजाइन की है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इस बात की जानकारी साझा की है।
स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच के दौरान स्कॉटलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर रेबेका डाउनी नाम की लड़की की तस्वीर साझा की और उसे जर्सी डिजाइन करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने फोटो के साथ लिखा, “स्कॉटलैंड की किट डिजाइनर, 12 वर्षीय रेबेका डाउनी, टीवी पर हमारे पहले मैच को देख रही है, उसने गर्व से टी-शर्ट को पहना है जिसे उसने खुद डिजाइन किया था, फिर से धन्यवाद, रेबेका।’
रेबेका के बारे में जानकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी हैरान है। ICCने इस पर रिएक्ट करते हुए स्कॉटलैंड क्रिकेट की पोस्ट को साझा करते हुए , ‘क्या कमाल का किट है, कमाल का काम किया है रेबेका।’
200 स्कूलों की डिजाइन में से रेबेका के डिजाइन को चुना गया
दरअसल क्रिकेट स्कॉटलैंड ने राष्ट्रीय टीम की जर्सी की डिजाइन का चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने 200 स्कूली बच्चों से जर्सी को डिजाइन करने के लिए कहा था। हजारों बच्चों ने अलग-अलग तरह के डिजाइन दिखाए, लेकिन रेबेका के डिजाइन को चुना गया। क्रिकेट फैंस ने भी सोशल मीडिया पर रेबेका के इस हुनर की तारीफ की है। फैंस ने बाकी देशों से भी इस प्रकार की मुहिम शुरू करने की अपील की है।
मेन ड्रॉ की प्रबल दावेदार
स्कॉटलैंड मेन ड्रॉ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। अब तक खेले दोनों मैच जीत चुकी है। पहले मैच में बांग्लादेश को हराया, तो दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी को हराया। अब स्कॉटलैंड को ग्रुप लीग का एक मैच ओमान के साथ खेलना है। एक ग्रुप से टॉप दो टीमें मेन ड्रॉ के लिए पहुंचेगी। अगर स्कॉटलैंड ओमान के साथ आखिरी मैच जीत लेती है, तो आसानी से मेन ड्रॉ में पहुंच जाएगी।