पेट्रोल पंप, स्कूल और कालोनियों पर चला बुलडोजर
बैतूल। राजस्व विभाग ने आज कार्रवाई करते हुए शहर में कई स्थानों पर कुर्की और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। तहसीलदार ने बताया कि बसंत सिंह पिता ओमप्रकाश के पेट्रोल पंप पर कॉमर्शियल टैक्स बकाया होने के कारण कुर्की की गई। पोद्दार स्कूल पर शैक्षणिक भूमि परिवर्तन की 4.50 लाख रुपए की राजस्व वसूली बकाया होने के कारण स्कूल को सील कर दिया गया।
श्रीराम प्रॉपर्टी एंड डेवलपर्स की अवैध कालोनी पर भी कार्रवाई की गई। कॉलोनी के पार्टनर राकेश राठौर, मनीष ठाकुर, राजेश कुमार और संतोष कुमार वर्मा पर आवासीय शुल्क बकाया था। इसके अलावा जय भोले कालोनी में भी कुर्की की कार्रवाई की गई।
राजस्व वसूली अभियान के तहत की गई कार्रवाई
चक्कर रोड पर शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। यह स्थान एक्सीडेंट पॉइंट था और सड़क किनारे से दस फुट की दूरी पर था। इस संबंध में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। विभाग ने सभी कुर्क किए गए प्लॉट्स के संबंध में सब रजिस्ट्रार को पत्र लिखने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई राजस्व वसूली अभियान के तहत की गई है।