सीएम बोले-इंदौर में बनेंगे 3 छठ घाट, लगेगा मेला
इंदौर। इंदौर में भाजपा ने पहली बार शनिवार को बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि इंदौर में छठ पूजा के लिए तीन तालाबों पर घाट बनाया जाएगा। सरकार की सहभागिता से मेले का आयोजन भी होगा।
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं यहां 3 बातें कहने आया हूं। पहली इंदौर में रहें, इंदौर में जमे और बिहार को प्यार करें। दूसरी बात, खूब अच्छा काम करिए और मध्यप्रदेश के विकास में सहयोगी बनिए। अच्छे नागरिक के रूप में काम करिए।
तीसरी बात अपने परिवार को थोड़ा टाइट करिए। बिहार सही रास्ता पर रहना चाहिए। आप समझ रहे हैं न मैं क्या कहना चाहता हूं।