बैतूल के छात्र धीरज खाकरे ने गेट में हासिल की 99वीं रैंक
बैतूल। बैतूल के छात्र धीरज खाकरे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 में 99वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। उन्हें अब प्रतिष्ठित आईआईटी खड़गपुर में मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में प्रवेश मिलेगा। इस परीक्षा में देश भर से 6 लाख 53 हजार 292 छात्रों ने हिस्सा लिया था।
वर्तमान में वे इंदौर के आईपीएस कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। न्यू बारस्कर कालोनी बैतूल निवासी धीरज के पिता दिनेश खाकरे सिविल कांट्रेक्टर हैं और माता अनिता खाकरे गृहिणी हैं। धीरज ने आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल से 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की है।
उनकी इस सफलता पर जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों शिक्षकों ने बधाई दी है। परिजनों और मित्रों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।