स्वच्छता सर्वेक्षण को इंदौर पूरी तरह तैयार:निगमायुक्त बोले-जल्द आएगी टीम
इंदौर। इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम की टीम तैयार है। निगमायुक्त शिवम वर्मा का कहना है कि टीम के जल्द आने की सूचना मिली है। जब भी वह सर्वेक्षण करेगी हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम हमेशा की तरह नंबर वन रहेंगे। आगे भी नंबर वन बने रहेंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर इंदौर में नगर निगम की तैयारियां जोरों पर हैं। निगम के आला अधिकारियों से लेकर कनिष्ठ अधिकारी भी लगातार मैदान में डटे हुए हैं। पहले सर्वेक्षण की टीम फरवरी माह में आने वाले थी, लेकिन इसके बाद मार्च महीने में आने की बात सामने आई थी। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि टीम के जल्द आने की सूचना मिल चुकी है। जब भी सर्वेक्षण होगा हमारे शहरवासी और नगर निगम की टीम सभी तैयार है।
अपना फीडबैक जरूर दें
नगर निगम आयुक्त वर्मा ने शहरवासियों से अपील की है कि जनता की ही मेहनत से हमारा शहर अव्वल रहा है। हमेशा अव्वल बना रहे, इसलिए अपना फीडबैक जरूर दें। आपके फीडबैक से ही हम मोटिवेट होते हैं, बेहतर काम करते हैं। हमेशा कुछ नया और बेहतर करने का जुनून जनता के सहयोग से ही आता है। इसलिए फीडबैक दें और हमारी सफाई व्यवस्था में भी सहयोग प्रदान करते रहें।