- व्यापारी प्रतिनिधियों की चिंताओं को देखते हुए मिले जिला कांग्रेस अध्यक्ष
बैतूल। शहर के व्यवसायिक और व्यस्त क्षेत्र में चोरी और बेरहमी से गोली मारकर हत्या के मामलों से व्यापारियों में डर देखा जा रहा है और इस तरह की घटनाओं को लेकर वे चिंतित हैं। इन स्थितियों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और वस्तुस्थिति पर चर्चा की। उनका कहना हैं कि जिला मुख्यालय ही नहीं जिलेभर में अपराध चरम पर हैं। उनका कहना है कि व्यापारी प्रतिनिधियों ने उनसे कहा है कि हालात चिंताजनक हैं। पुलिस घटनाओं में कथित आरोपियों को पकड़ती तो है, लेकिन इसके बाद भी घटनाएं और अपराध रूक नहीं रहे हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस की कार्रवाई पर भी प्रश्न चिन्ह हैं। उनका कहना था कि व्यापारी प्रतिनिधियों ने कहा है कि कानून व्यवस्था को लेकर वे संतुष्ट नहीं है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कहना है कि उन्होंने सभी व्यापारी प्रतिनिधियों से कहा है कि यदि सभी व्यापारी समर्थन करें तो कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बैतूल बंद का आव्हान करने को कांग्रेस तैयार है। हर स्थिति में कांग्रेस व्यापारियों के साथ खड़ी हैं। मंगलवार रात में जिस तरह से हार्डवेयर व्यापारी को गोली मारी गई। यह सुनियोजित तरीके से किया गया संगठित अपराध है और यह पुलिस व्यवस्था के फेल होने का नतीजा है। जिला सेवादल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा का कहना है कि वे अधिवक्ता है, इसलिए उक्त घटनाक्रम में जो पुलिस स्टोरी सुना रही है, उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता, क्योंकि उसमें कई तरह के सवाल है। इधर कांग्रेस नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में दलाल पुलिस सिस्टम में घुसे हुए है और पुलिस के अधिकारी, थाना प्रभारी जिस तरह के लोगों के साथ बात-व्यवहार दिखाते नजर आते हैं, उससे गंभीर सवाल उठता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद और विधायकों की नाकामी का नतीजा है कि जिला मुख्यालय पर कानून व्यवस्था बदतर हालत में हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ व्यापाारी प्रतिनिधि बंटी मोटवानी, असलम पटेल आदि से मुलाकात करने वालों में कांग्रेस नेता अनुराग मिश्रा, राजेश गावंडे, राजा सोनी, धीरू शर्मा, सेंटी वाघमारे आदि प्रमुख है।