अमित शाह ने मोदी वैन को हरी झंडी दिखाई
गृह मंत्री अमित शाह ने BJP के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत मोदी वैन को हरी झंडी दिखाई है। यह वैन UP के कौशांबी जिले में कौशांबी विकास परिषद के तहत काम करेगी। इस परिषद का संचालन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर करते हैं। पांच मोदी वैन कौशांबी में 5 विधानसभाओं में काम करेंगी।
RSS चीफ मोहन भागवत अयोध्या में रहेंगे, रामलला के दर्शन कर सकते हैं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत तीन दिनों के दौरे पर अयोध्या में हैं। भागवत और वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी संघ की ओर से चल रहे अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग शिविर में शामिल होंगे। शिविर का समापन 21 अक्टूबर को होगा।
आज अयोध्या में रहेंगे। वे रामलला के दर्शन कर सकते हैं। वे यहां मंदिर निर्माण का जायजा भी लेंगे। संघ के प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में होने वाले शारीरिक अभ्यास वर्ग का आयोजन इस बार महाराष्ट्र के नागपुर के बजाए इस बार चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हो रहा है।
अगले महीने बंगाल दौरे पर जाएंगे भागवत
UP के बाद भागवत 15 से 17 नवंबर तक बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सांगठनिक बैठक के साथ ही भागवत विशिष्ट जनों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भागवत RSS के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद संघ प्रमुख पहली बार पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे।
रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले शेयर बाजार
हफ्ते के दूसरे दिन यानी आज बाजार नए शिखर पर खुले। पहली बार सेंसेक्स 62,156 और निफ्टी 18,602 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 330 पॉइंट चढ़कर 62,100 और निफ्टी 60 पॉइंट चढ़कर 18,530 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर में खरीदारी और 6 शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसमें L&T के शेयर 3%, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ITC के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट है।