फागुन मेले में जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार
बैतूल। बैतूल में पुलिस ने फागुन मेले के दौरान जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार 420 रुपए की नकदी बरामद की है। यह कार्रवाई बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर की गई।
आठनेर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोथी में जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।
पहली कार्रवाई इंद्रदेव महाले के खेत के पास की गई, जहां से 5 आरोपियों- करण, सहादेव, फागी, रमेश और कोमल को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के पास से 1 लाख 17 हजार 280 रुपए और ताश की एक गड्डी बरामद की गई।
दूसरी कार्रवाई फागुन मेले के पास की गई, जहां से रविश, कुमाल, पवन, उमेश और सूरज को गिरफ्तार किया गया। इनसे 3 हजार 140 रुपए बरामद किए गए।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी बबीता धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक संदीप परतेती, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश धुर्वे और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।