बीजेपी कार्यालय में पाकिस्तान के जैसा झंडा बांधने से मचा बवाल
भाजपाईयों द्वारा विरोध करने पर जिला भाजपा कार्यालय से खोला झंडा
बैतूल। ईद मिलान्नदुबी की पूर्व संध्या पर जिला भाजपा कार्यालय में पाकिस्तान के जैसा मिलता-जुलता झंडा बांधने देने से बवाल मच गया। भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रवीण गुगनानी द्वारा इसका विरोध करते हुए सोमवार रात्रि में ही इसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से कर कार्यवाही की मांग की गई। मंगलवार सुबह पाकिस्तान के झंडे से मिलता-जुलता झंडा खोल लिया गया।
भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रवीण गुगनानी की शिकायत के मामले में बैतूल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में पाकिस्तान के जैसा झंडा किसी के द्वारा बांधे जाने की व्हाट्सएप पर शिकायत मिली थी। श्री गुगनानी की शिकायत के बाद इस मामले की जांच की गई तो पाया गया कि झंडा अनुमति लेकर बीजेपी कार्यालय में बांधा गया था। झंडे की एक डोर बीजेपी कार्यालय के भीतर भी बंधी हुई पाई गई है। मंगलवार सुबह इस झंडे को खोल भी लिया गया है। एसपी सुश्री प्रसाद ने बताया कि जो झंड़ा बीजेपी कार्यालय में बांधा गया था वह चांद-सितारे वाला सफेद रंग का झंड़ा था जबकि पाकिस्तान का झंडा हरे रंग का होता है। यह झंडा पाकिस्तान का नहीं है यह मुस्लिम धर्म का झंडा था जिसे खुलवा दिया गया है। इस मामले में कोई भी कार्यवाही इसलिए नहीं की गई क्योंकि यह झंडा पाकिस्तान का था ही नहीं। इसके साथ ही एसपी सिमाला प्रसाद ने यह भी कहा कि ईदमिलान्नदुबी की रात्रि में भाजपा कार्यालय के सामने ही मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शरबत सहित अन्य खाद्य सामग्री भी लोगों को वितरित की गई थी। यह एक धार्मिक कार्यक्रम के अनुसार किया गया था इसमें कार्यवाही जैसी कोई बात नहीं है।
इधर पाकिस्तान के जैसा झंडा जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में किसी के द्वारा बांधे जाने पर भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रवीण गुगनानी ने पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद को शिकायत की थी कि किसी शरारती तत्व ने बैतूल जिला भाजपा कार्यालय पर एक ओर डोर बांधकर पाकिस्तान के निशान वाला इस्लामिक झंडा बिना अनुमति से बांध दिया है। पाकिस्तान के झंडे व इसमें केवल इतना अंतर है कि पाकिस्तान के झंडे में हरे रंग पर यह चांद सितारे का निशान रहता है और यहां पर यह सफेद रंग पर है। प्रवीण गुगनानी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिला भाजपा कार्यालय पर किसी ने पाकिस्तान के जैसा झंडा बांध दिया है। इस मामले में उन्होंने एक कार्यकर्ता को मौके पर भेजा तो बीजेपी भवन में झंडा लगा हुआ था जिसकी एक डोर भाजपा कार्यलय पर बंधी हुई थी। मेरे द्वारा इस मामले में एसपी से शिकायत कर जिस किसी ने भी यह कार्य किया है उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की शिकायत मेल और व्हाट्सएप पर की गई थी।