महिला विधायक का थाने में धरना: बोलीं- शराब पी ली तो क्या हुआ, आखिर बच्चे हैं
जोधपुर। जोधपुर का रातानाडा थाना फिर से सुर्खियों में है। अभी लवली कंडारा एनकाउंटर मामला शांत नहीं हुआ और अब शेरगढ़ विधायक और उनके पति ने थाने में धरना दे दिया है। कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार का पुलिस ने चालान काटा तो विधायक पति सहित थाने पहुंच गईं। विधायक और उनके पति ने पुलिस को धमकाया और जमकर हंगामा किया। दरअसल उनके रिश्तेदार शरीब पीकर गाड़ी चला रहे थे, इसलिए मोटर व्हीकल (MVI) एक्ट के तहत उनका चालान काटा गया। इस पर विधायक ने पुलिस से कहा कि क्या हो गया शराब पी ली तो, बच्चे हैं पी लेते है। इधर, विधायक के पति पुलिसकर्मी को विधायक के सामने कुर्सी पर बैठने पर भी टोकते नजर आए।
यह था मामला
रविवार रात 10.30 बजे एयर फोर्स इलाके में पुलिस की गश्ती दल ने दो लोगों को पकड़ा और MVI एक्ट के तहत उनका चालान बना दिया। चालान बनाने के बाद गाड़ी को सीज किया गया। इसके के बाद युवक ने अपने रिश्तेदार शेरगढ विधायक मीना कंवर के पति उम्मेद सिंह राठौर को फोन लगाया। उम्मेद सिंह की पुलिस से बात करवा दी। कानून के दायरे में बंधे पुलिस के जवान ने उन्हें कहा कि उन्होंने चालान बना दिया है और अब गाड़ी सीज हो चुकी है। वह गाड़ी छोड़ने में असमर्थ है।
इसके बाद उम्मेद सिंह राठौर अपनी विधायक पत्नी मीना कंवर के साथ थाने पहुंच गए। थाने में करीब एक घंटे तक हंगामा चला। जब बात बनती नहीं दिखी तो विधायक और उनके पति जमीन पर बैठ गए। अपनी जिद पर अड़ गए। कभी डीसीपी तो कभी आलाकमान को फोन करने लगे। जयपुर से एक बड़े अधिकारी को बार-बार फोन किया गया। आखिरकार डीसीपी के हस्तक्षेप के बाद मामला तो शांत हो गया। इतना ही नहीं विधायक के सामने कुर्सी पर बैठे पुलिसकर्मी को भी उनके पति ने धमकाते हुए कहा कि विधायक नीचे बैठी हैं और तुम कुर्सी पर। यहां तक कि SHO लीलाराम वाले मामले का हवाला देते हुए भी धमकाने लगाने।
थाने में चले विधायक और पति के ड्रामे का वीडियो वहां मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने बना लिया। आला अधिकारी ने वीडियो बनाने वाले कांस्टेबल को वीडियो तुरंत डिलीट करने का आदेश दे डाला। वहीं पूरे थाने को भी कह दिया कि वह इस बारे में किसी को नहीं बताएं, लेकिन घटना का वीडियो सोमवार देर रात सामने आ गया।