डांस करते हुए हार्टअटैक से मौत .. कोलैप्स हो गए भोपाल के डॉक्टर
भोपाल। भोपाल में दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। पार्टी में डांस करते-करते सीनियर डॉक्टर सीएस जैन (67) को अचानक हार्ट अटैक आया और वह गिर गए। घटना के समय होटल में 50 डॉक्टर मौजूद थे। उन्होंने अपनी तरफ से बचाने की पूरी कोशिश की और नजदीकी मल्टी स्पेशियलिटी स्मार्ट सिटी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉ. सीएस जैन ने तीन हजार शवों का पोस्टमॉर्टम किया है। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
घटना रविवार देर शाम होटल जहांनुमा की है। इसका वीडियो अब सामने आया है। होटल में डॉक्टरों ने गेट- टुगेदर किया था। इसमें शहर के टॉप लेवल के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे। इसी दौरान यह घटना हुई। वीडियो में दिख रहा है कि साथी डॉक्टर ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा… गाने पर डांस कर रहे हैं।
डॉ. सीएस जैन भी साथी डॉक्टरों के साथ इस गाने पर डांस कर रहे थे। अचानक वह रुक गए और लड़खड़ाकर गिर गए। इसके बाद साथी डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
शहर के प्रसिद्ध फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ
डॉ. सीएस जैन शहर के प्रसिद्ध फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ रहे हैं। वह 1975 बैच के थे और शहर के दो सबसे पुराने फॉरेंसिक एक्सपर्ट में से एक थे। उनके भाई वीरेंद्र जैन ने बताया कि वे रविवार शाम होटल जहांनुमा में डॉक्टर्स की एक पार्टी में गए हुए थे। इस दौरान पार्टी में जब वे डांस कर रहे थे तो उन्हें हार्ट अटैक आया।
जहां 3 हजार शवों का पोस्टमार्टम किया, वहीं रखा था उनका शव
डॉ. जैन मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट में लंबे समय तक पदस्थ रहे। उन्होंने तीन हजार से अधिक शवों का परीक्षण किया। उनके शव को मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट के कोल्ड स्टोरेज में रखा गया था। यह वह जगह है, जहां वे खुद पोस्टमार्टम करते रहे। डॉ. जैन का अंतिम संस्कार मंगलवार को भदभदा विश्राम घाट पर किया गया।