चैंपियंस ट्रॉफी-साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 363 का टारगेट दिया
लाहौर। साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में 363 रन का टारगेट चेज कर रही है। टीम ने 31 ओवर के बाद 4 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। ऐडन मार्करम और डेविड मिलर नाबाद हैं।
मिचेल सैंटनर ने हेनरिक क्लासन (3 रन), रासी वान डर डसन (69 रन) और कप्तान टेम्बा बावुमा (56 रन) को पवेलियन भेजा। रायन रिकेल्टन (17 रन) मैट हेनरी का शिकार बने।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 6 विकेट पर 362 रन बना डाले। यह टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन बनाए थे।
अफ्रीकी टीम से रचिन रवींद्र (108 रन) और केन विलियम्सन (102 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स फिफ्टी बनाने से चूक गए। दोनों ने 49-49 रन बनाए। लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट झटके। रबाडा को 2 विकेट मिले। वायन मुल्डर को एक विकेट मिला।