कोवैक्सिन को इमरजेंसी यूज के अप्रूवल पर WHO का एडवाइजरी ग्रुप 26 अक्टूबर को लेगा फैसला
WHO ने कोवैक्सिन बनाने वाली भारत बायोटेक से वैक्सीन के अप्रूवल के लिए कुछ दस्तावेज मांगे थे, जो कंपनी ने मुहैया करा दिए हैं। – Dainik Bhaskar
WHO ने कोवैक्सिन बनाने वाली भारत बायोटेक से वैक्सीन के अप्रूवल के लिए कुछ दस्तावेज मांगे थे, जो कंपनी ने मुहैया करा दिए हैं।
भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी WHO 26 अक्टूबर को फैसला लेगा। WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने रविवार को बताया कि टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप इस फैसला लेगा। स्वामीनाथन ने ट्वीट किया कि WHO इसके लिए कोवैक्सिन बनाने वाली भारत बायोटेक के साथ मिलकर डोजियर पूरा करने के लिए संपर्क में है।
बता दें, टीम इंडिया इस समय टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दुबई में है। आज विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अपना पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं, टीम को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है।