महाशिवरात्रि पर बैतूल में निकली शिव बारात
बैतूल। बैतूल में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर थाना महाकाल चौक कोठी बाजार स्थित शिवालय में ऐतिहासिक शिव विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बाबा महाकाल दूल्हे के रूप में ओरछा से आई मादा हाथी शीतला पर विराजमान हुए।
बारात की शुरुआत महाकाल मंदिर से हुई। बारात चंडी दरबार, भगत चौक, मेघनाद चौक, अखाड़ा चौक और लल्ली चौक से होते हुए मरही माता मंदिर तक पहुंची। फिर वापस महाकाल मंदिर पर आकर समाप्त हुई।
आदिवासी नृत्य दल ने दी प्रस्तुति
बारात में कई आकर्षक दृश्य देखने को मिले। आदिवासी नृत्य दल की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। छोटे बच्चों ने लाठी कला का प्रदर्शन किया और विभिन्न कलाबाजियां दिखाईं। भजन मंडलियों की मधुर आवाज और ढोल-नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।
जगह-जगह भंडारे हुए आयोजित
आयोजकों ने श्रद्धालुओं के लिए मार्ग में जगह-जगह भंडारे लगाए। प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई। विभिन्न आकर्षक झांकियों ने भी इस धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाई।