कम्यूटर बाबा:खंडवा उपचुनाव में प्रचार के लिए जाते समय ट्राले से भिड़ी कार
बुरहानुपर। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर झिरी गांव के पास सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे कम्प्यूटर बाबा की कार को एक ट्राले ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कम्प्यूटर बाबा तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका ड्राइवर घायल हो गया, जिसे बुरहानपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कम्प्यूटर बाबा साधु-संतों के साथ बुरहानुपर जिले के धुलकोट गांव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में शामिल होने जा रहे थे।
बाबा के अनुसार- कार में उनके साथ पांच साधु, संत सवार थे। कार के पीछे भी एक गाड़ी थी। जैसे ही उनकी कार झिरी गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ जमा हो गई। कम्प्यूटर बाबा को तो कोई चोट नहीं आई, लेकिन घबराहट में उनका बीपी बढ़ गया। वे सड़क पर ही लेट गए।
ट्राला पंचर होने के कारण टकराया
बताया जा रहा है कि इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर झिरी के समीप ट्राले का एक पहिया अचानक पंचर हो गया जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सामने से आ रही कम्प्यूटर बाबा की कार से टकरा गई। हादसे में कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों की मदद से घायल कार के ड्राइवर को तत्काल दूसरे वाहन से बुरहानपुर भेजा गया।
कम्प्यूटर बाबा ने लगाए आरोप, मामले की जांच होना चाहिए
हादसे के बाद कम्प्यूटर बाबा ने आरोप लगाया कि यह एक साजिश है। इसकी जांच होना चाहिए। गाड़ी देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे। हमें क्यों परेशान किया जा रहा है। अचानक ट्राला लाकर हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी।