एमपी में 1.10 लाख करोड़ इन्वेस्ट करेगा अडाणी ग्रुप
भोपाल। भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले दिन (24 फरवरी) अलग-कंपनियों, उद्योपतियों और सरकार के बीच रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 3 लाख 71 हजार 200 करोड़ के MoU हुए हैं। अडाणी ग्रुप ने 1.10 लाख करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की बात कही है। इससे 1.20 लाख नई नौकरियों के अवसर बनेंगे।
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज बायोफ्यूल में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी। हिंडाल्को ग्रुप सिंगरौली में 15 हजार करोड़ का प्लांट लगाने जा रहा है। अवादा ग्रुप ने 50 हजार करोड़ से 8000 मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट लगाने की इच्छा जताई। वहीं, सागर ग्रुप टेक्सटाइल सेक्टर में ढाई हजार करोड़ का निवेश करेगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने जो कल्पना की थी, उससे ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया हमें मिल रही है। प्रकृति ने जो मध्य प्रदेश को दिया है ये सही समय है कि हम उसे सबके बीच लेकर जाएं।