इंदौर में कार सवार युवकों पर पथराव:चाकू और रॉड से किया हमला
इंदौर। इंदौर के एमआईजी इलाके में रविवार रात चार युवकों की कार पर बदमाशों ने पथराव कर दिया। इस दौरान एक युवक मौके से भाग निकला, जबकि तीन युवकों पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल तीनों को देर रात एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां रोहन की हालत नाजुक बनी हुई है।
एमआईजी पुलिस के अनुसार, घायल रोहन (23) पुत्र बब्बू कौशल, दीपक (27) पुत्र मुकेश कौशल और प्रथम (24) पुत्र संदीप को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। दीपक ने बताया कि तीनों घर की छत पर बैठकर क्रिकेट मैच देखने के बाद खाना खा रहे थे, तभी दोस्त अंकित आया और बताया कि विशाल उर्फ छोटा उसे रंजिश के चलते धमका रहा है और नेहरू नगर बुला रहा है।
तीनों युवक अंकित के साथ कार से वहां पहुंचे, जहां विशाल उर्फ छोटा, दीपक जाटव उर्फ भतीजा और उसके साथियों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया। अंकित जान बचाकर भाग निकला, जबकि बदमाशों ने कार के अंदर पत्थर फेंके और हमला कर दिया। विशाल ने चाकू से रोहन के पेट पर वार किया, जबकि लोहे की रॉड से दीपक और प्रथम पर हमला कर दिया, जिससे दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
हमले के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि रोहन की हालत गंभीर है और मामले की जांच जारी है।
पेट्रोल पंप कर्मचारी और दोस्त पर चाकू से हमला
इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में रंजिश के चलते बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी और उसके दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आदेश हनुमंत की शिकायत पर बाबू, श्रवण गंगापारी और संजय के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, आदेश पेट्रोल पंप कर्मचारी है और घटना के समय वह अपने दोस्त कपिल के साथ डबल मंजिला कॉम्प्लेक्स में बैठा था। तभी आरोपी बाइक से वहां पहुंचे और कपिल से विवाद करने लगे।
विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने कपिल को पकड़कर पहले हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इसके बाद बाबू ने चाकू निकालकर कपिल के सीने पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। जब आदेश उसे बचाने गया तो आरोपियों ने उसके हाथ पर भी चाकू मार दिया और फरार हो गए।
घटना के बाद कपिल और आदेश को उनके रिश्तेदार अस्पताल ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।