दिग्विजय बोले-शिवराज टूटी कुर्सी पर बैठे..कौन सा पहाड़ टूट गया; एयर इंडिया की बताई गलती
इंदौर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी कुर्सी मिलने पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि संयोग से मैं भी उसी प्लेन में था, लेकिन मेरी कुर्सी ठीक थी। हालांकि दिग्विजय सिंह ने इस मामले में एयर इंडिया की गलती बताई है।
दिग्विजय सिंह सोमवार को इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की।
बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के शिलान्यास पर दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ की। वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए।
दिग्विजय सिंह के दो बयान पढ़िए..
साथ दिया – ये एयर इंडिया की गलती
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा- जो केंद्रीय मंत्री होते हैं, इनको फर्स्ट रो में सीट मिलती हैं। ये उनके लिए रिजर्व होती हैं। एयर इंडिया ने गलती की। उनको फर्स्ट रो में सीट देना चाहिए थी। जो कि प्रोटोकॉल है। इस मामले में एयर इंडिया की गलती है।
तंज किया – तो कौन सा पहाड़ टूट गया
हमको तो आखिरी में बैठा तो हम वहां जाकर बैठ जाते हैं। कुर्सी टूटी हो या नहीं हो हम तो बैठ जाते हैं। हम उसकी शिकायत भी नहीं करते। एक-डेढ़ घंटे की फ्लाइट है, टूटी कुर्सी पर बैठ भी गए तो कौन सा पहाड़ टूट गया।
धर्म का उपयोग राजनीति में नहीं होना चाहिए
बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन को लेकर दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नर ही नारायण है। यही सनातन धर्म है। धर्म का उपयोग राजनीति में नहीं होना चाहिए। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों को यदि मदद करते हुए संस्थानों में ध्यान देंगे तो अधिक असर होगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर भी उठाए सवाल
दिग्विजय सिंह ने भोपाल में हो रही इन्वेस्टर्स समिट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए एमओयू का हिसाब मांगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इसका अपने भाषणों में उल्लेख करना चाहिए।