इंदौर पेवर्स ब्लॉक फैक्ट्री में लगी आग
इंदौर। इंदौर के धार रोड पर एक पेवर्स फैक्ट्री में बुधवार शाम को आग लग गई। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची है। यहां आग पर काबू पा लिया गया है। चंदन नगर पुलिस के मुताबिक हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
फायर ब्रिगेड के एसआई रूपचंद पंडित के मुताबिक घटना जवाहर टेकरी की है। यहां पर पेवर्स फैक्ट्री में आइल के एक ड्रम के पास अचानक आग लग गई। जिसमें ड्रम में आग फैलने से धुएं का गुबार उठ गया। करीब तीन टैंकर पानी डालकर आग पर काबू कर लिया गया। फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी आग लगने की जानकारी पर पहले ही बाहर आ गए थे।
आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पर इंटरलाकिंग टाइल्स और पेवर्स ब्लॉक बनाने का काम किया जाता है। जिसमें नजदीक के कंपाउंड में आइल के ड्रम रखे हुए थे।