ट्रैक्टर खरीदकर घर ला रहा था युवक, पलटने से रात भर दबी रही युवक की लाश
बैतूल। बैतूल के मोहदा थाना इलाके में एक किसान को ट्रैक्टर खरीदना इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान चली गई। ट्रैक्टर खरीदकर घर लाते समय उसकी ट्रैक्टर से दबने से मौत हो गई। हादसा चीरा गांव के पास हुआ।
मोहदा थाना के दामजीपुरा चौकी के तहत आने वाले डूलारिया और आम ढाना के बीच यह हादसा शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे हुआ।
पुलिस के मुताबिक चीरा गांव निवासी किशोरी पिता चुन्नी निवासी (40) हरदा से ट्रैक्टर खरीद कर अपने गांव आ रहा था। तभी डुलारिया और आमढाना के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और रोड से नीचे गिर गया, जिससे किशोरी की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
युवक ट्रैक्टर पर अकेला ही था। इसलिए हादसे की किसी को जानकारी ही नहीं मिली। रविवार सुबह दामजीपुरा चौकी पुलिस को सूचना मिलते ही एसआई कैंडिया धुर्वे, हेड कांस्टेबल चंद्रकांत परते, आरक्षक उमेश विश्वकर्मा, प्रफुल्ल धुर्वे मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को सीधा किया गया और फिर युवक के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भीमपुर भेज दिया है।