हमास ने 3 इजराइली बंधक रिहा किए
तेल अवीव। हमास ने सीजफायर समझौते के तहत शनिवार को इजराइल के 3 बंधक यार्डेन बिबास (35), ओफर काल्डेरोन (54) और कीथ सीगल (65) को रिहा कर दिया है। BBC के मुताबिक इन्हें रेड क्रॉस की मदद से इजराइली सेना को सौंपा गया।
ये तीनों इजराइल पहुंच गए हैं। तीनों को हेलिकॉप्टर से इजराइल लाया गया। इनके बदले में इजराइल ने 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है।
पिछले हफ्ते समझौते के प्रभावी होने के बाद से अब तक कुल 13 इजराइली और 5 थाई बंधकों को रिहा किया जा चुका है।