आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चों की मदद करेगा लश्करे हॉस्पिटल चैरिटेबल एजुकेशन प्रमोशन ट्रस्ट
आज 70 बच्चों के पहले बैच को करेंगे सम्मानित
बैतूल(राष्ट्रीय जनादेश)। लश्करे अस्पताल के बैनर तले धर्मार्थ शैक्षिक ट्रस्ट की स्थापना की है, इसका नाम लश्करे हॉस्पिटल चैरिटेबल एजुकेशन प्रोमोशन ट्रस्ट रखा गया है। डॉ. मनीष लश्करे ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य कक्षा 6 वीं से 10 वीं कक्षा तक के आर्थिक रूप से वंचित एवं प्रतिभावान बच्चों को आर्थिक सहायता, छात्रवृत्ति, पुस्तकें, ट्यूशन फीस और शिक्षा से सम्बंधित साधन उपलब्ध करा कर बच्चों के मन मस्तिष्क को सशक्त और जीवन को संबद्ध बनाने में सहायता करना है। हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है।
70 बच्चों को आज किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने कहा कि हम ट्रस्ट और इसकी गतिविधियों की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए, हम एक छोटे से उद्घाटन समारोह में 70 बच्चों के पहले बैच को सम्मानित किया जाएगा और ट्रस्ट के लिए अपने दृष्टिकोण और भविष्य की योजनाओं को साझा किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कल 1 फरवरी को सुबह 10 बजे लश्करे अस्पताल के सामने किया जाएगा।