सागौन की अवैध तस्करी पर 7 फर्नीचर मार्ट्स पर छापा
बैतूल। बैतूल में वन विभाग ने अवैध सागौन व्यापार के खिलाफ शुक्रवार बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीमों ने बैतूल, शाहपुर और सारनी में 7 फर्नीचर मार्ट्स पर छापेमारी की, जिनमें से 5 को सील कर दिया गया। कार्रवाई में अवैध सागौन और तैयार फर्नीचर भी जब्त किया गया।
छापेमारी के दौरान फर्नीचर मार्ट्स के स्टॉक और रजिस्टरों की जांच की गई। शाहपुर के भैयावड़ी में स्थित आर्यन फर्नीचर मार्ट में 11 नग सागौन चरपट और अवैध अर्धनिर्मित फर्नीचर मिला, जो पास के घर में चारे के बीच छिपाकर रखा गया था।
रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण सील किया
विजय फर्नीचर मार्ट में भी अवैध सागौन चरपट खेत में छिपाकर रखा मिला। भौंरा स्थित सुभद्रा फर्नीचर मार्ट और शाहपुर स्थित वर्तिका फर्नीचर मार्ट को रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण सील किया गया। सोहागपुर ढाना स्थित प्राची फर्नीचर मार्ट को अवैध रूप से चैन सॉ के उपयोग के कारण सील किया गया।
उड़नदस्ता की सात टीमें कर रही जांच
इस कार्रवाई में प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी IFS विनोद जाखड़, SDO सारनी अजय वाहने, शाहपुर उत्तम सिंह सस्तिया के नेतृत्व में सारनी, भौंरा और शाहपुर रेंज का स्टाफ शामिल था। साथ ही वृत्त स्तरीय उड़नदस्ता की सात टीमें और 2023 बैच के परिवीक्षाधीन आईएफएस अधिकारी जयप्रकाश और आकाशपुरी गोस्वामी भी मौजूद रहे।