प्रीति जिंटा @50, एक साथ 34 लड़कियां गोद ली थीं
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल आज 50 साल की हो गई हैं। 28 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव प्रीति ने लगभग 38 फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में आने से पहले प्रीति एक मॉडल हुआ करती थीं। पिछले कुछ सालों से प्रीति फिल्मों से दूर हैं। एंटरप्रेन्योरशिप और सोशल कॉज में वे ज्यादा समय खर्च करती हैं। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की एक टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन हैं।
बहुत कम लोगों को पता होगा कि प्रीति ने 2009 में एक साथ 34 लड़कियों को गोद लिया था। इनका सारा खर्च प्रीति ही उठाती हैं। प्रीति समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा से आवाज उठाती रही हैं। उन्होंने एक बार सोशल मीडिया पर मांग की थी कि जो भी लोग रेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते हैं, उन्हें नपुंसक बना देना चाहिए। उन्होंने PM मोदी को भी टैग किया था।
प्रीति जिंटा ने एक बार अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कोर्ट में आवाज भी बुलंद की थी। दरअसल, उनकी फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ को बनाने में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा था। यह बात स्टारकास्ट को पता नहीं थी। मामला खुला तो फिल्म के एक्टर्स को धमकियां मिलने लगीं। उस वक्त प्रीति इकलौती एक्ट्रेस थीं, जो कोर्ट में गवाही देने चली गई थीं।
प्रीति ने 2016 में अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से शादी की। दोनों के जुड़वां बच्चे हैं, जिनका नाम जिया और जय है। कई साल से इंडस्ट्री से दूर प्रीति अब जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ से वापसी करेंगी।