IND vs ENG चौथा टी-20:भारत ने एक ओवर में 3 विकेट गंवाए
पुणे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। MCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। टीम ने प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए। वहीं टीम इंडिया 3 बदलाव के साथ उतरी।
भारत से अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह पिच पर हैं। टीम ने 2 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं। साकिब महमूद ने ओवर में 3 विकेट लिए। संजू सैमसन लगातार चौथे मैच में शॉर्ट बॉल पर आउट हुए, उन्हें साकिब महमूद ने स्क्वेयर लेग पर कैच कराया। सैमसन 1 ही रन बना सके। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके।