- कार्यक्रम में बोले दुर्गादास उइके केंद्र सरकार कर रही चहुमुंखी विकास
- जनप्रतिनिधियों को आत्ममुग्ध होने से बचाती है पत्रकारिता: संजय मिश्रा
- कार्यक्रम का संचालन नवदुनिया के बैतूल ब्यूरोचीफ विनय वर्मा ने किया
बैतूल। पत्रकारिता के क्षेत्र के सकारात्मक सोच के रूप में पहचान बनाने वाले समाचार पत्र नवदुनिया ने एक अभिनव पहल की है जिसके तहत क्षेत्रीय सांसद और केंद्र सरकार के राज्य मंत्री दुर्गादास उइके को नवदुनिया जनता का घोषणा पत्र सौंपा गया। यह घोषणा पत्र चुनाव के दौरान नवदुनिया की टीम और संवाददाताओं के द्वारा जनता से चर्चा करने के बाद जो समस्याएं सामने आई हैं उन प्रमुख समस्याओं के निराकरण करने के लिए केंद्री राज्यमंत्री से मांग की गई है।
अतिथियों का किया स्वागत
विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित नवदुनिया जनता का घोषणा पत्र कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, नगर पालिका श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, नवदुनिया के संपादक संजय मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूवात में श्री मिश्रा ने श्री उइके का स्वागत किया। नवदुनिया के मार्केटिंग हेड अंकुर श्रीवास्तव ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार का स्वागत किया। रिजनल मार्केटिंग हेड मृगेंद्र जैन ने नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर का स्वागत किया।
पीएम कर रहे चहुमुंखी विकास
भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया है। पहले गांव तक लोगों की पहुंच नहीं था आज देश में चहुंओर विकास हो रहा है जिससे गांव भी पहुंच में हो गए हैं। इस मौके पर श्री उइके ने कहा कि जल, थल, वायु जहां भी परिवहन की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां पर परिवहन के लिए योजनाएं बनाई हैं। देश के हर जिले में हवाई अड्डा बनाने की योजना है जिससे लोगों को हवाई यात्रा का लाभ मिल सके। किसान हो, महिलाएं हो, छात्र-छात्राएं हो या आमजनता हो सभी के हित को लेकर केंद्र सरकार कार्य कर रही है। श्री उइके ने नवदुनिया जनता का घोषणा पत्र की सराहना करते हुए कहा कि इसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
हम प्रोफेशनल क्रिटिक हैं:संजय मिश्रा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवदुनिया के संपादक संजय मिश्रा ने (केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके को इंगित करते हुए) कहा कि आप केंद्रीय मंत्री परिषद का हिस्सा हैं जो हमारी आवाज को प्रमुखता से उठा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम प्रोफेशनल क्रिटिक हैं। आप की आलोचना कर सकते हैं। आपके अच्छे कामों में भी कमियां निकाल सकते हैं उन्हें उजागर कर सकते हैं ताकि आप किसी तरह से आत्म मुग्ध ना होने पाए कि यह कार्य तो हमने कर दिया, बस सब हो गया। जिस दिन तक अगला चुनाव नहीं आता है उस दिन तक आपके लिए संभावनाएं असीमित हैं। आकांक्षाएं असीमित हैं। उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आप जितनी क्षमताएं लगाएंगे वो क्षमताएं भी हमें कम नजर आएंगी। इसलिए हम प्रोफेशनल क्रिटिक होने के नाते यह कह रहे हैं। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि लोकतंत्र में जन विश्वास बनाए रखने के लिए एक जनप्रतिनिधि को सिर्फ उदार नहीं होना चाहिए कठोर भी होना चाहिए। वो इसलिए कि गलत कार्य का प्रसार हो रहा है तो हम सलीके से उसका विरोध कर सके। उसके खिलाफ आवाज मुखर कर सकें।
गरिमामय पूर्ण हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवदुनिया के बैतूल ब्यूरोचीफ विनय वर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया। इसके पश्चात अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में विविएम कालेज संचालन समिति के अध्यक्ष विजय साबले का स्वागत बैतूल प्रसार प्रमुख नितिन सैनी और बैतूल मार्केटिंग मयंक बारंगे ने किया। कार्यक्रम के अंत में नवदुनिया के मार्केटिंग हेड अंकुर श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकारगण मौजूद थे।