अब 100 रुपए के पेट्रोल खरीदने पर 105 रुपए का पेट्रोल दिया जाएगा
इसके अलावा, 100 रुपए से ज्यादा और पांच सौ रुपये तक 10 % ज्यादा पेट्रोल दिया जाएगा। सेनानी परिवार के पेट्रोल पंप पर जो ग्राहक पेट्रोल खरीद रहे हैं। वह भी खुश हैं। उन्हें एक्स्ट्रा पेट्रोल मिल रहा है। पेट्रोल डलवाने के बाद ग्राहक सैनानी परिवार को पुत्री रत्न प्राप्ति की बधाई भी दे रहे हैं। पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी के मुताबिक हम बेटों के पैदा होने पर बहुत खुशियां मनाते हैं, लेकिन मेरे यहां भतीजी को पुत्री प्राप्त हुई है। इसी को लेकर हमने ग्राहकों से खुशी शेयर की है और 3 दिनों के लिए प्रतिदिन कुछ घंटों के लिए जो ग्राहक पेट्रोल खरीदेंगे उन्हें एकस्ट्रा पेट्रोल दिया जाएगा ।
इधर पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहक गजेंद्र पवार मानते हैं कि बेटी के जन्म पर खुशियां बांटने का यह अनोखा तरीका प्रेरणादायी है, जबकि एक अन्य ग्राहक बंटी पेशवानी मानते हैं कि आग बरसाती कीमतों वाले पेट्रोल पर यह ऑफर भले ही कम दिनों का है, लेकिन राहत देता है। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म पर ऐसा ऑफर वाकई काबिले तारीफ है।