भोपाल में 4 साल की बच्ची से बैड टच
भोपाल। भोपाल में चार साल की बच्ची से बैड टच का मामला सामने आया है। आरोपी लड़का बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने इंद्रपुरी स्थित जंगल के इलाके में ले गया। वहां से गुजर रही एक महिला ने बच्ची को रोते हुए देखा। खुद को फंसता देख आरोपी वहां से भाग निकला।
घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है। इंद्रपुरी में रहने वाली राखी मिश्रा अपने घर जा रहीं थी। इसी दौरान जंगल के पास एक युवक के साथ बच्ची रोती हुई नजर आई। राखी ने उन्हें रोककर बच्ची से पूछताछ की तो साथ वाला लड़का भागने लगा। उन्होंने दो ऑटो चालकों के साथ मिलकर उसका पीछा किया तो वह डिवाइडर से कूदकर फरार हो गया।
पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है। अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। बता दें कि, राखी मिश्रा गृहिणी हैं। वे एम्स से चेकअप करवाकर घर लौट रहीं थी।
सड़क पर रोती हुई मिली बच्ची
राखी मिश्रा ने बताया कि, मैं दोपहर करीब 3 बजे एम्स से चेकअप करवाकर लौट रही थी। इंद्रपुरी से एम्स आने वाली सड़क पर जहां खाली क्वॉटर्स बने हैं, उसकी सड़क पर बच्ची रोती हुई नजर आई। वह एक युवक के साथ थी और बच्ची की अंडरवियर बच्ची के हाथ में थी। जब मैंने युवक से पूछा तो वह भाग गया। मैंने तुरंत बच्ची को अपनी कस्टडी में लिया।
दो ऑटो वाले वहां आए तो उन्होंने मेरे बताए अनुसार उस आदमी का पीछा भी किया, मगर वह वहां से भाग निकला। इसके बाद फिर वहां 3 अन्य महिलाएं भी आ गईं। इसके बाद हम लोग बच्ची को फौर पिपलानी थाना लेकर गए। जहां से हमने बच्ची के पेरेंट्स से संपर्क किया।