ईरान में हिजाब नहीं पहनने पर महिला सिंगर गिरफ्तार
तेहरान। ईरान में एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान हिजाब नहीं पहनने के आरोप में महिला सिंगर को गिरफ्तार किया गया है। महिला सिंगर का नाम परस्तू अहमदी है। महिला ने बुधवार, 11 दिसंबर को यूट्यूब पर कॉन्सर्ट का वीडियो अपलोड किया था।
इस वीडियो में अहमदी स्लीवलेस ड्रेस पहनकर गाना गा रही थीं। वीडियो अपलोड होने के बाद गुरुवार को एक कोर्ट में अहमदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद शनिवार को परस्तू अहमदी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अहमदी की उम्र 27 साल है। न्यूज एजेंसी AP से बात करते हुए एक ईरानी वकील ने बताया कि सिंगर को पुलिस ने ईरान के उत्तरी प्रांत मजांदरान की राजधानी सारी से गिरफ्तार किया है। सिंगर के अलावा उसके साथ वीडियो में दिख रहे 4 म्यूजिशियंस में से 2 को गिरफ्तार किया गया है।
सिंगर बोली- गाना मेरा अधिकार, अनदेखा नहीं कर सकती
महिला सिंगर परस्तू अहमदी ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर लिखा था-
ईरान में महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य
ईरान में वैसे तो हिजाब को 1979 में मैंडेटरी किया गया था, लेकिन 15 अगस्त 2023 को प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी ने एक ऑर्डर पर साइन किए और इसे ड्रेस कोड के तौर पर सख्ती से लागू करने को कहा। 1979 से पहले ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं थी।
हाल ही में देश में हिजाब को लेकर नया कानून लागू किया गया, जिसके मुताबिक महिलाओं को हिजाब के नियमों का उल्लंघन करने पर मौत की सजा तक दी जा सकती है। नए कानून के अनुच्छेद 60 के तहत दोषी महिलाओं को जुर्माना, कोड़े की सजा या जेल की कठोर सजा हो सकती है।