डिजिटल अरेस्ट का आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार:कम्प्यूटर क्लास का संचालक है बदमाश
इंदौर। अभी तक इस मामले में पहले पिता-पुत्र और चार युवकों की गिरफ्तारी गुजरात के बड़ौदा और सूरत से हुई थी। क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक बिचौली मर्दाना में रहने वाली वंदना गुप्ता से 1 करोड़ 60 लाख की ठगी हुई थी। जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को अभिषेक पुत्र तपन कुमार चक्रवर्ती निवासी कूच बेहर (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने इंदौर के डिजिटल अरेस्ट मामले में आरोपी को पश्चिम बंगाल से पकड़ा है।
क्राइम ब्रांच ने इंदौर के डिजिटल अरेस्ट मामले में आरोपी को पश्चिम बंगाल से पकड़ा है।
आरोपी अभिषेक से पूछताछ करते हुए बताया कि बांग्लादेश–असम बॉर्डर स्थित (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है और MGM कम्प्यूटर क्लास का संचालक है, जिसने डिजिटल अरेस्ट गैंग के साथ कोलकाता में होटल के अंदर योजना बनाकर स्वयं का बैंक ऑफ महाराष्ट्र का करंट बैंक अकाउंट ठगी के लिए उपयोग करना बताया।